Imran Khan death news fact check: इमरान खान कि मौत कि अफवाह क्यों फैली ? जेल से आई रिपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कि मौत कि खबर पुरी दुनिया आग की तरह फैल रही है। इमरान खान मौत कि खबर को सुनते ही उनके पार्टी के समर्थक और परिवार के लोगों ने अदियाला जेल के बाहर हड़कंप मचा दी है, हालांकि बता दे कि 9 मई, 2023 को इमरान खान को अल –कादिर ट्रस्ट के संबंध मे भ्रष्टाचार के आरोप पर गिरफ्तार किया था। जिसमें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इमरान खान को 14 साल कि सजा सुनाई थी। 

Imran Khan profile photo
Imran Khan profile photo: credit X twitter
 

इमरान खान कि मौत कि अफवाह  सोशल मीडिया X(twitter) से  उत्पन्न हुई है, इन अफवाहों को फैलाने के लिए कुछ अनजान ट्विटर अकाउंट द्वारा अचानक कई पोस्ट किए गए। जिसमें बिना किसी आधिकारिक श्रोत के इमरान खान के मृत्यु की झूठी खबरें पोस्ट की गई है इस ट्रेडिंग पोस्ट को कई अन्य यूजर्स द्वारा बिना जांच पड़ताल के ही पोस्ट कर दी है ।
जिसके कारण यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। और एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गए हैं, प्रशासन का मानना है कि यह जानबूझकर किया गया गलत सूचना अभियान था। इसपर अदियाला जेल प्रशासन को तत्कालीन एक आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा।


Imran Khan death fact check image from twitter



जेल प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी तरह के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है। इस तरह के संवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण अफवाहें फैलाना पाकिस्तान साइबर कानूनों के तहत गंभीर अपराध है, जेल प्रशासन और पीटीआई दोनों ने मिलकर यह अस्पष्ट किया कि झूठी खबरें फैलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। गलत सूचना फैलाने वाले यूजर्स और अकाउंट की जांच पड़ताल जारी है , जिन पर देश का डर, चिंता और राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाएगी । 


Imran Khan sleep on hospital bed

No comments:

Powered by Blogger.